बालेसर (जोधपुर).जिले के बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में से 4 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन के बाद 34 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पदों के लिए शुक्रवार को चुनाव हुए. जिसमें सरपंच के 33 पदों के लिए 106 प्रत्याशी मैदान में थे. वहीं पंचायत समिति में कुल 276 वार्ड पंचों में से 196 निर्विरोध निवार्चित हुए. 76 पर चुनाव हुए और 4 वार्ड रिक्त रहे.
76.52 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान मतदाताओं में दिखा उत्साह
गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में इतना उत्साह था , कि कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदान शुरू होने से पहले ही लगभग सभी मतदान केन्द्रों पर महिलाओं और पुरूषों की तीन–तीन, चार–चार लाइनें लग गईं थीं. काम पर जाने से पहले मतदान करने की परम्परा के चलते सुबह-सुबह ज्यादातर महिला-पुरूष मतदान करने पहुंचे.
पढ़ेंः राजस्थान पुलिस की नई पहल : डीसीपी के नेतृत्व में जोधपुर के तीन थानों में बने स्वागत कक्ष का हुआ उद्धघाटन
EVM, बैलेट दोनों से हुआ मतदान
पंचायती राज चुनावों में पहली बार सरपंच पद के लिए ईवीएम आई. वहीं वार्ड पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से होने के कारण एक–एक मतदाता को दोहरी प्रकिया से गुजरने के कारण मतदान समाप्त होने यानि 5 बजे के बाद भी बालेसर जूनावास,दुर्गावतां, जाटी भांडू, चारणी भांडू सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की कतारें लगी हुईं थीं.
होती रही मॉनिटरिंग
बालेसर पंचायत समिति में 99 मतदान केन्द्र बनाए गए. जिसमें से 23 मतदान केन्द्र क्रिटिकल थे. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, चुनाव पर्यवेक्षक लक्षमणसिंह कुड़ी,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघूनाथ गर्ग, पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा,तहसीलदार आईदान पंवार, ओसिया पुलिस उपअधीक्षक दिनेश कुमार, थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह ,पीपाङ थाना प्रभारी अशोक कुमार मतदान शुरू होने से लेकर लगातार मॉनिटरिगं कर रहे थे. उन्होंने कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं.
2 वार्डों में नहीं हुए चुनाव
मतदान शुरू होने के बाद दस बजे तक13.02 प्रतिशत,12 बजे 33.12 प्रतिशत,तीन बजे 62.01 प्रतिशत मतदान रहा. ग्राम पंचायत कुई इंदा,जलंधरनगर,उटाम्बर,दूधाबेरा में वार्ड पंच सहित सम्पूर्ण चारों ग्राम पंचायतें निर्विरोध निवार्चित हुईं. वहीं कुई जोधा में सरपंच और तीन वार्ड पंच निर्विरोध हुए जबकी दो वार्डों में चुनाव नहीं हुए.