जोधपुर.शहर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक निर्माणाधीन मकान की बालकनी गिर गई, जिसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. थाना अधिकारी दयाराम चौहान ने बताया कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी तो दूसरे को गंभीर हालात में महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान दूसरे मजदूर ने भी दम तोड़ दिया.
थाना अधिकारी ने बताया कि जनता कॉलोनी में निर्माण कार्य चल रहा था. मकान की दूसरी मंजिल की बालकनी पर दो मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक बालकनी गिर गई. इस हादसे में दो मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों मजदूरों की शिनाख्त जाहिद और दानिश के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें -Two Laborers Died In Chittorgarh : मातृकुंडिया में निर्माणाधीन मंदिर पर हादसा, 2 की मौत... 3 घायल
वहीं, थाना अधिकारी ने आगे बताया कि दोनों मजदूर छत पर कम कर रहे थे और जब वो सीमेंट लेकर बालकनी में गए तो यह हादसा हो गया. घटना के बाद दोनों मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां जाहिद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तो दूसरे श्रमिक दानिश की इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर, मजदूर की मौत की सूचना पर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे और विलाप करने लगे.
इधर, घटना की सूचना के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा, जिनमें नगर निगम के उपायुक्त कमलेश मीणा और उपखंड अधिकारी मनोज मीणा शामिल रहे.
निर्माण सामग्री से लगी चोटें : दानिश और जाहिद जब बोलकनी के साथ नीचे गिरे तो नीचे भी निर्माण सामग्री थी. जाहिद पर बालकनी के पत्थर गिर गए, जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई और वह मौके पर ही अचेत हो गया. जबकि दानिश होश में था. उसके भी सिर में गंभीर चोट आई है. उसने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया.