भोपालगढ़ (जोधपुर). लॉकडाउन के चलते परेशानी झेल रहे गरीब, जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद के लिए पाली के पूर्व सांसद और भामाशाह बद्रीराम जाखड़ ने मदद का हाथ बढ़ाया हैं. बद्रीराम जाखड़ गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर खाद्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों को बांट रहे हैं, ताकि कोई भी असहाय भूखा ना रहे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान के बाद पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने भोपालगढ़ पंचायत समिति को गोद लेते हुए मंगलवार शाम तक पंचायत समिति क्षेत्र के गांव ढाणियों में 1500 खाद्य सामग्री के पैकेट घर-घर पहुंचा दिए हैं. इसके साथ ही 500 खाद्य सामंग्री के पैकेट पैक हो रहे हैं.
ऐसे में पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने 15 लाख रुपए की खाद्य सामग्री के पैकेट बनाकर भोपालगढ़ पंचायत समिति में वितरण करवा दिए हैं. पूर्व सांसद और भामाशाह बद्रीराम जाखड़ ने बताया कि, विश्व के साथ ही भारत में फैली कोरोना वायरस महामारी से हर व्यक्ति को लॉकडाउन का पालन कर अपने घरों में ही रहना चाहिए. इस दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसको लेकर भोपालगढ़ पंचायत समिति को मैंने गोद लिया हैं.