जोधपुर.राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेशों के जन जन के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव के प्राकट्य दिवस रविवार (भाद्रपद शुक्ल द्वितीया बीज) को धूमधाम से मनाया गया. इसके साथ लोक देवता का 9 दिवसीय मेला आज आधिकारिक रूप से शुरू हो गया. यूं तो इस दिन पूरे प्रदेश मैं स्थित बाबा रामदेव के मंदिरों में मेलों का आयोजन होता है लेकिन सबसे ज्यादा महत्व जैसलमेर के रामदेवरा के साथ-साथ जोधपुर के मसूरिया मंदिर की है. आर जोधपुर के मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शनिवार रात को ही शुरू हो गया. आज सुबह 4:00 बजे तक पूरा परिसर भर गया. आकर्षक रोशनी से सजे मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में गुरु बालीनाथ मंदिर परिसर में अलसुबह 4.15 बजे 108 जोत से महाआरती की गई.
इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इससे पहले शनिवार रात से यहां लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. शहर के प्रत्येक क्षेत्र से पूरी रात डीजे पर नाचते गाते श्रद्धालुओं की भीड़ यहां पहुंचते रहे. मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद दैया ने बताया कि इस माह अब तक करीब पांच लाख से अधिक जातरू मसूरिया मंदिर में दर्शन कर चुके. आज बारिश नहीं हुई तो संख्या दो लाख तक पहुंच जाएगी.