राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: फलौदी में बाप थानाधिकारी की गाड़ी पलटी, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर - गाड़ी पलटी

जोधपुर के फलौदी में बाप थानाधिकारी की गाड़ी पलट गई. इस दौरान थानाधिकारी सहित एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. चिकित्सक ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया.

बाप थानाधिकारी हरि सिंह  फलौदी न्यूज  जोधपुर न्यूज  Father police officer Hari Singh  police officer vehicle overturned  गाड़ी पलटी  Car overturned
थानाधिकारी की गाड़ी पलटी

By

Published : Apr 9, 2021, 8:08 PM IST

फलौदी (जोधपुर).बाप थानाधिकारी की गाड़ी शुक्रवार को पलट गई. इस दौरान बाप थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित सहित एक पुलिस कर्मी घायल हो गए. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर के समय थानाधिकारी एक प्राइवेट वाहन से बाप से फलौदी जा रहे थे. फलौदी-बीकानेर नेशनल हाईवे- 11 पर मलार मगरे के पास अचानक गाड़ी असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई. इस दौरान गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ऐसे में घायल थानाधिकारी और पुलिस कर्मी को राजकीय चिकित्सालय फलौदी लाया गया. जहां डॉक्टर्स की टीम ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया. हादसे में थानाधिकारी के सिर और हाथ में चोट लगी है और पुलिसकर्मी के सीने और पैर में चोट लगी.

यह भी पढ़ें:दौसाः यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 24 से अधिक यात्री घायल

घटना की सूचना मिलने पर डिप्टी पारस सोनी भी अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने भी फोन पर घटना की जानकारी ली. थानाधिकारी एक गठित टीम में शामिल थे, जिसके लिए वह फलौदी जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details