राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा - jodhpur latest news

शहर में मौसमी बीमारियों की दस्तक के बाद पारंपरिक तरीकों से बचाव के उपाय भी शुरू हो गए है. खासतौर से स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग शुरू हो गया है.

आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग, जोधपुर खबर, jodhpur latest news, jodhpur health related news

By

Published : Sep 16, 2019, 9:35 AM IST

जोधपुर.मौसमी बीमारियों का पारंपरिक तरीकों से इलाज के लिए उपाय शुरू कर दिया गया है. इसके तहत रविवार को पाल रोड स्थित संत श्री राजाराम शिक्षण संस्थान में अनुव्रत समिति के संयुक्त तत्वाधान में वर्तमान समय में मौसमी बीमारियों जैसे कांगो, डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन-फ्लू, वायरल फीवर आदि से बचाव हेतु आयुर्वेदिक औषधि काढ़ा वितरण शिविर का आयोजन किया गया.

मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा

शिविर में स्कूली बच्चों को इन मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए घरों में किये जाने वाले उपायों की जानकारी दी. यहां अनुव्रत समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधा भंसाली ने बताया कि शिविर में करीब 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को काढ़ा पिलाया गया.

पढ़ें- जयपुर: आमेर मावठा झील में छोड़ा गया बीसलपुर का पानी, अब रोजाना मिलेगा 15 लाख लीटर पानी

इस शिविर के दौरान संयोजक मंगलाराम पटेल, मनीष पारख, सामाजिक कार्यकर्ता हेमाराम जड़मल, एडवोकेट जामताराम, हरीश चौधरी सहित शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. साथ ही संस्था सचिव जोगाराम पटेल ने इस कार्य के लिए समिति का धन्यवाद भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details