जोधपुर.मौसमी बीमारियों का पारंपरिक तरीकों से इलाज के लिए उपाय शुरू कर दिया गया है. इसके तहत रविवार को पाल रोड स्थित संत श्री राजाराम शिक्षण संस्थान में अनुव्रत समिति के संयुक्त तत्वाधान में वर्तमान समय में मौसमी बीमारियों जैसे कांगो, डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन-फ्लू, वायरल फीवर आदि से बचाव हेतु आयुर्वेदिक औषधि काढ़ा वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में स्कूली बच्चों को इन मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए घरों में किये जाने वाले उपायों की जानकारी दी. यहां अनुव्रत समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधा भंसाली ने बताया कि शिविर में करीब 550 से अधिक छात्र-छात्राओं को काढ़ा पिलाया गया.