इस पूरे मामले पर राजस्थान पुलिस के डीजीपी कपिल गर्ग का कहना है कि साइबर क्राइम राजस्थान सहित पूरे देश और दुनिया में फैलता जा रहा है. इसका कारण यह है कि जनता पूर्णतया जागरूक ना होना है. साइबर अपराध को रोकने के प्रयास पुलिस तो कर ही रही है लेकिन जिस स्तर पर परिणाम आने की उम्मीद की जाती है. वह नहीं मिलता है. लोग इसे गंभीरता से लें तो साइबरक्राइम को पूरी तरह खत्म किया जा सकता है.
डीजीपी गर्ग ने कहा हैकि साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना है. जिसमें लोगों से अपील की जाएगी कि वे अपने एटीएम नंबर आधार नंबर डेबिट कार्ड नंबर की जानकारी किसी से शेयर ना करें.