राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिलेंडर हादसों की रोकथाम को जागरूकता कार्यक्रम, एजेंसी संचालकों को दिए ये निर्देश - prevention of cylinder incidents in Jodhpur

जोधपुर में शनिवार को गैस सिलेंडर हादसों की (prevention awareness program) रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गैस एजेंसी संचालकों के साथ ही हलवाई और टेंट हाउस कर्मियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी को हादसों की रोकथाम व बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में बताया गया.

Awareness program for prevention
Awareness program for prevention

By

Published : Dec 17, 2022, 4:07 PM IST

हादसों की रोकथाम को जागरूकता कार्यक्रम

जोधपुर. बीते तीन माह में एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने (Prevention of cylinder iccidents) व ब्लास्ट के दो हादसों के बाद अब जिला प्रशासन जगा है. विवाह समारोहों में इस तरह से होने वाले हादसे की रोकथाम के लिए सर्विस प्रोवाइडर की ओर से शनिवार को सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज आडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को बताया गया कि किस तरह से सिलेंडर में आग पकड़ने पर उसे बुझाया जा सकता है. वहीं, कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों की ओर से इस तरह के उपायों की एक शॉर्ट मूवी प्रदर्शित की गई. साथ ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए गैस एजेंसी संचालकों को उनके सिलेंडर के मेंटनेंस को लेकर भी निर्देश दिए गए.

इसके अलावा टेंट हाउस संचालक, हलवाई व कैटरिंग के लोगों को बताया गया कि थोड़ा जागरूक रहने पर वे किसी भी हादसे को समय (Instructions given to agency operators) से पहले ही रोक सकते हैं. इधर, इस जागरूकता कार्यक्रम पर जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके.

इसे भी पढ़ें - Jodhpur Cylinder Blast Case: भूंगरा में पीड़ा की पराकाष्ठा, अब तक 32 की मौत, अब भी श्मशान में सुलग रही मातमी आग

अक्टूबर में हुई 10 मौत:जोधपुर के किर्तीनगर स्थित एक घर में अवैध रूप से होने वाली गैस रिफलिंग के चलते अक्टूबर में एक बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे. जिसमें मौके पर ही चार लोग जिंदा जल गए थे. हादसे में कुल दस लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, तीन माह बाद दिसंबर में शेरगढ़ के भूंगरा में हुए हादसे में अब तक कुल 33 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई अब भी अस्पताल में उपचारत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details