राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः चित्रकला के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव के प्रति किया जागरूक - कोरोना वायरस के बचाव

कोरोना वायरस के इस जंग में पुलिसकर्मी लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे है. ऐसे में शुक्रवार को जोधपुर के भोपालगढ़ में युवा समाजसेवी और पेंटर ने मिलकर एक चित्रकला बनाई. जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया.

चित्रकला के माध्यम से जागरूक, Aware through painting
चित्रकला के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक

By

Published : Apr 24, 2020, 5:09 PM IST

Updated : May 24, 2020, 1:37 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).उपखंड क्षेत्र के गांवों में सड़क पर बेवजह घूमने वालों को पुलिसकर्मियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है. वहीं चिकित्सकों द्वारा भी संक्रमित व्यक्तियों का इलाज बड़े ही भावपूर्वक किया जा रहा हैं. प्रशासन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करते हुए भोपालगढ़ क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था बनाई जा रही है.

वहीं कार्मिकों द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे भी किया जा रहा है. इन सभी चरितार्थ को कस्बे के युवा समाजसेवी और पेंटर भारमल गुरु द्वारा उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय और पुलिस थाना के सामने चित्रकला के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.

इस दौरान चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिसकार्मिक, मीडियाकर्मी, सफाईकर्मी, शिक्षक का सम्मान करते हुए एक चित्रकला बनाई गई. जिसके माध्यम से आमजन को घर में रहे, सुरक्षित रहे का संदेश दिया गया.

पढ़ेंःअजमेरः प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के बीच तकरार, तहसीलदार को निलंबित करने की मांग

इस दौरान उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार नवलराम मीणा, नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड, थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव ने चित्रकला के माध्यम से आमजन को भी लॉकडाउन की पूर्ण पालना करने के साथ अपने घरों में ही रहने का आह्वान किया.

Last Updated : May 24, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details