राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालयः ABVP ने की उपाध्यक्ष पद पर री-काउंटिंग कराने की मांग...लगाया धांधली का आरोप

जोधपुर की जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनाव को लेकर उपाध्यक्ष पद से एनएसयूआई की प्रत्याशी सुशीला ने 45 वोटों से जीत दर्ज की. लेकिन, अब उपाध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष प्रत्याशी ओम सिंह राजपुरोहित ने मतपत्रों की रिकाउंटिंग वापस करवाने की मांग की हैं. ओम सिंह राजपुरोहित ने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

Demand for recounting, jodhpur news, जोधपुर न्यूज

By

Published : Sep 4, 2019, 5:28 PM IST

जोधपुर. जिले के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में हाल ही में हुए छात्रसंघ चुनाव को लेकर उपाध्यक्ष पद से एनएसयूआई की प्रत्याशी सुशीला ने 45 वोटों से जीत दर्ज की. लेकिन अब उपाध्यक्ष पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष प्रत्याशी ओम सिंह राजपुरोहित ने मतपत्रों की री-काउंटिंग वापस करवाने की मांग की हैं.

री-काउंटिंग कराने की मांग को लेकर प्रर्दशन

उपाध्यक्ष पद के लिए सुशीला को 45 वोटों से विजय घोषित करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी ओम सिंह राजपुरोहित ने वापस री-काउंटिंग करवाने के लिए एप्लीकेशन दी. एप्लीकेशन में लिखा कि राजनीतिक दबाव के चलते चुनाव कमेटी ने रिकॉउंटिंग नही की और धांधली करते हुए एनएसयूआई की प्रत्याशी को 45 वोटों से विजय घोषित कर दिया. उपाध्यक्ष पद के लिए मतगणना में हुई धांधली के विरोध में ओम सिंह राजपुरोहित और कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया और चुनाव अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया.

पढ़ेंःजोधपुरः मेले के दौरान स्टंट कर रहे युवक की गाड़ी पलटी, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

ज्ञापन में उन्होंने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सभी मतों की वापस काउंटिंग करवाने को लेकर मांग की हैं. ओम सिंह राजपुरोहित का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय द्वारा रिकॉर्डिंग वापस नहीं करवाई जाएगी तो वह माननीय न्यायालय का सहारा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details