बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के बिलाड़ा पुलिस थाने में मंगलवार को नाबालिग लड़की का अपरहण कर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने गांव के ही एक युवक पर पुत्री का अपरहण कर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है. जिसपर पुलिस जांच में जुट गई है.
पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार शाम 7 बजे उसकी नाबालिग पुत्री अपने घर से दूर किराना की दुकान पर सामान लेने जा रही थी. उसी समय गांव का ही एक युवक अपनी स्कूटी पर पिछे से आया और अंधेरा व लाॅकडाउन लागू होने पर गली में किसी के नहीं होने का फायदा उठा नाबालिग को जबरदस्ती स्कूटी पर बैठा लिया.
वहीं गांव से दूर कच्चे रास्ते से झाड़ियों में ले जा कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. नाबालिग के जोर-जोर से चिलाने पर आरोपी मौके से भाग गया. जिसके बाद किसी तरह से नाबालिग डरी सहमी एक घंटे के बाद घर पहंची और परिवारवालों को पूरी आपबीती बताई. जिसके बाद परिवारवालों ने आरोपी के परिवार को घटना के बारे में अवगत कराया. जिसकी काॅल रिकार्ड परिजनों के पास मौजुद है.