जोधपुर. शहर के आस-पास अवैध रूप से बजरी का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. रविवार लूणी क्षेत्र से बजरी भरकर निकले डंपर शहर में घुसते हैं. शनिवार सुबह बजरी से भरे एक डंपर का पुलिस ने पीछा करना शुरू किया. डंपर चालक ने सुनसान इलाके में डंपर को अचानक पीछे लेकर पुलिस की गाड़ी पर चढ़ाने का प्रयास किया. इससे पुलिस की गाड़ी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिसकर्मियों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. इसके बाद जब पुलिसकर्मी जीप से बाहर निकले, तब तक डंपर चालक डंपर को झाड़ियों में पटककर खुद अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने डंपर जब्त कर पड़ताल शुरू कर दी.
राजीव गांधी नगर थाने के सबइंस्पेक्टर लालाराम ने बताया कि हमें सुबह करीब साढ़े चार बजे झंवर थाना पुलिस ने सूचित किया था कि उनके इलाके से निकला डंपर आपके क्षेत्र की तरफ आ रहा है. झंवर पुलिस भी पीछा कर रही थी. इस दौरान हमने भी उसका पीछा करना शुरू किया. डंपर चालक रिंग रोड क्रॉस कर बेरू की तरफ गया.