भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ कस्बे में बाहर से आने वाले ग्रामीणों को एटीएम में रुपए नहीं होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पैसे न निकाल पाने के कारण वह मायूस होकर वापस बिना सामान लिए ही अपने घरों की ओर लौट जा रहे हैं. इससे उनमें निराशा का माहौल दिखाई दे रहा है.
कहने को तो भोपालगढ़ में 5 से ज्यादा अलग-अलग बैंक के एटीएम लगे हुए हैं. लेकिन इन एटीएम में विभाग की ओर से समय पर रुपए नहीं डाले जाने, नेटवर्क बंद होने की समस्या लगातार आमजन के सामने बाधा बनी हुई दिखाई दे रही हैं. भोपालगढ़ में लोग आसपास से एटीएम के भरोसे आते तो हैं, लेकिन उन्हें एटीएम में कार्ड डालने पर निराशा ही हाथ लगती है.