जोधपुर. विधानसभा चुनावों में भारत वाहिनी पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस में शामिल हुए घनश्याम तिवाड़ी अब कांग्रेस के प्रचार में जोर शोर से लग गए है.
मुझे CM गहलोत ने जयपुर से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था: तिवाड़ी - ghanshyam tiwari
तिवाड़ी ने कहा कि मैंने विनम्रतापूर्वक अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए मना कर दिया.
मुख्यमंत्री के गृह नगर में शनिवार को तिवाड़ी ने कांग्रेस की तारीफों के कशीदे कढ़ते हुए कहा कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आफर दिया था, लेकिन मैंने विनम्रतापूर्वक उन्हें धन्यवाद देते हुए यह कहते हुए मना कर दिया कि अगर में चुनाव लड़ता हु तो इसका संदेश सही नही जाएगा में पार्टी का प्रचार करूंगा. तिवारी ने कहा कि मिशन 25 को पूरा करना मेरा
लक्ष्य है जिसके लिए मैं जुटा हूं
तिवाड़ी ने भाजपा के घोषणा पत्र के बहाने हमला बोलते हुए कहा कि पूरा घोषणा पत्र एक ही व्यक्ति को समर्पित है. प्रधानमंत्री के 41 कॉटेशन घोषणा पत्र में छापे गए है. पूरी पार्टी एक ही व्यक्ति का गुणगान कर रही है. पार्टी ने अटलजी, अडवाणी जी और श्यामाप्रसाद मुखर्जी को भूला दिया है. घोषणा पत्र में तीनों के छोटे फ़ोटो बिना नाम के प्रकाशित किये है. तिवाड़ी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के घोषणा पत्र की तारीफ की.