जोधपुर. सरकार ने जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त नवनीत कुमार को एपीओ कर दिया है. गुरुवार देर रात कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी किए. एपीओ यानी पदस्थापना की प्रतीक्षा के दौरान उनका मुख्यालय कार्मिक विभाग कार्यालय जयपुर रहेगा.
माना जा रहा है कि हाल ही में सामने आए एक ट्रस्ट की जमीन के प्रकरण और अतिक्रमण को लेकर पाक विस्थापितों पर की गई कार्रवाई को लेकर सरकार ने यह एक्शन लिया है. इससे पहले ट्रस्ट की जमीन का कमर्शियल पट्टा जारी करने को लेकर जेडीए के उपायुक्त रविंद्र कुमार की सरकार ने निलंबित किया था. जेडीए के जानकारों के अनुसार ट्रस्ट की भूमि प्रकरण में आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े जेडीए के अफसरों और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है.