राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

MRI के लिए जोधपुर एम्स लाया गया आसाराम, गुरु पूर्णिमा के चलते सैकड़ों समर्थक भी पहुंचे, पुलिस ने खदेड़ा - Jodhpur latest news

जोधपुर जेल में सजा काट रहे आसाराम (Asaram) को शनिवार को जोधपुर एम्स (Jodhpur AIIMS) लाया गया. इस दौरान आसाराम के समर्थक गुरु पुर्णिमा के मौके पर उसे देखने एम्स अस्पताल पहुंच गए. ऐसे में पुलिस को भीड़ हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

आसाराम, jodhpur news
जोधपुर एम्स लाया गया आसाराम

By

Published : Jul 24, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 4:48 PM IST

जोधपुर. नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को शनिवार दोपहर में एम्स अस्पताल लाया गया, जहां उसकी MRI करवाई गई. इस दौरान आसाराम के समर्थक गुरु पुर्णिमा होने के कारण आसाराम को देखने एम्स अस्पताल पहुंच गए.

आसाराम के सैंकड़ों समर्थक एम्स अस्पताल के बाहर सड़क पर खड़े हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और एम्स अस्पताल के बाहर से आसाराम के समर्थकों को खदेड़ा. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया. इसके बावजूद आसाराम के समर्थक आसाराम को देखने के लिए खड़े रहे. जिसके बाद पुलिस को भीड़ हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

जोधपुर एम्स के बाहर जुटे आसाराम समर्थक

यह भी पढ़ें.9वें दिन एम्स से आसाराम जेल में शिफ्ट, समर्थकों की जुटी भीड़

आसाराम के इलाज के लिए हाईकोर्ट ने डॉक्टरों की टीम को नियुक्त किया था और आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने आसाराम की रेगुलर MRI के लिए एम्स अस्पताल को लिखा था. जिसके चलते एम्स अस्पताल में शनिवार को आसाराम के MRI करने की तारीख दी थी. जिसके चलते आसाराम को सेंट्रल जेल से एम्स अस्पताल लाया गया. वहीं MRI के बाद आसाराम को एम्स अस्पताल के अन्य गेट से बाहर निकाला गया और वापस सेंट्रल जेल में दाखिल करवाया गया.

Last Updated : Jul 24, 2021, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details