जोधपुर.नाबालिग के साथ यौन दुराचार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साईं व अन्य की ओर से आसाराम के आयुर्वेदिक उपचार को लेकर दायर याचिका को आवश्यक निर्देश के साथ निस्तारित कर दिया गया. जस्टिस मदन गोपाल व्यास की एकलपीठ में नारायण साईं की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चौधरी ने याचिका पेश करते हुए आयुर्वेदिक उपचार के लिए अनुरोध किया गया.
कोर्ट को बताया कि जोधपुर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम की उम्र 85 के आसपास हो गई है. ऐसे में उनकी वृद्धावस्था को देखते हुए कई बिमारियों से पीड़ित हैं, जिनका उपचार आयुर्वेदिक उपचार से ही संभव है. वहीं सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी ने पैरवी करते हुए कहा कि आसाराम का समय-समय पर चेकअप किया जाता है. वृद्धावस्था के चलते छोटी-मोटी बिमारियां हैं, जिनका उपचार एलोपैथिक पद्धति से किया जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर जेल से बाहर उच्च स्तरीय उपचार भी करवाया जाता है.