राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से संक्रमित होने के बाद ICU में भर्ती आसाराम ने कहा- मैं जल्द बाहर आऊंगा

जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद एमजीएच अस्पताल में भर्ती आसाराम ने कहा कि खुद की शारिरिक पीड़ा सहन कर लूंगा लेकिन भक्तों की पीड़ा नही देख सकता, जल्दी बाहर आऊंगा. दूसरी ओर आसाराम के भक्त उसे एम्स में भर्ती करवाने में लगे हैं.

Asaram, जोधपुर न्यूज
आसाराम ने कहा कि जल्दी जेल से बाहर आऊंगा

By

Published : May 6, 2021, 12:21 PM IST

Updated : May 6, 2021, 12:47 PM IST

जोधपुर.महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती आसाराम की गुरुवार को सुबह स्वास्थ्य जांच की गई, उसके रक्त के नमूने लिए गए हैं. इधर, कोरोना पॉजिटिव आसाराम ICU में बिना मास्क के ही नजर आया. वहीं आसाराम का कहना है कि वह अपनी शारीरिक पीड़ा सहन कर सकता है लेकिन अपने भक्तों के दिल पीड़ा सहन नहीं कर सकता.

आसाराम ने कहा कि जल्दी जेल से बाहर आऊंगा

जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम ने कहा कि ज्यादा बोलूंगा तो भक्त ज्यादा परेशान हो जाएंगे. आपकी दुआ है जल्दी बाहर आऊंगा. बुधवार रात को आसाराम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एमजीएच शिफ्ट किया गया था. उसके बाद से ही आसाराम के कई समर्थक अस्पताल के आसपास घूम रहे हैं. इसको लेकर पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. जिसके चलते आसाराम ने कहा कि वह अपने भक्तों की पीड़ा नहीं देख सकता.

यह भी पढ़ें.जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने के बाद ICU में भर्ती

इधर, आसाराम के समर्थक उसे जोधपुर एम्स में शिफ्ट करवाने के लिए प्रयासरत है. जिससे कि आसाराम को अच्छी सुविधाएं मिल सके. बताया जा रहा है कि 84 वर्षीय आसाराम की सेवा करने वाला व्यक्ति जेल में कोरोना पॉजिटिव हुआ था, उसके संपर्क में आने से आसाराम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

Last Updated : May 6, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details