जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने दावा किया है कि मंडावा और खिंवसर दोनों ही जगहों पर भाजपा और सहयोगी आरएलपी को जीत रही है. शनिवार को जोधपुर आए चतुर्वेदी ने कहा कि दोनों जगह पर भारी सफलता के साथ हम चुनाव जीतेंगे. लोगों में प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है.
अरुण चतुर्वेदी ने उपचुनाव में जितने का किया दावा. उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. नगर-निगम चुनाव पर बात करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार ने इसे फुटबॉल बना दिया है, जबकि संविधान के तहत यह निर्धारित किया गया था कि तय समय पर चुनाव करवाए जाएं, लेकिन कांग्रेस ने पहले भी 20 वर्ष तक स्थानीय निकाय चुनाव रोक कर रखा था. कांग्रेस एक बार फिर उसी रास्ते पर है.
चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बार-बार यह कहा जाना कि कांग्रेस ने ही लोकतंत्र को बचाया है, इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि निकाय चुनाव को जिस तरीके से सरकार ने अपनी मनमर्जी से करवाने की व्यवस्था बनाई है वह बताता है कि सरकार मनमर्जी कर रही है. चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार के मंत्रियों द्वारा निकाय चुनाव को लेकर किए-गए फैसले के विरुद्ध बात करने पर कहा कि यह बताता है कि सरकार के मंत्रिमंडल में बिखराव हो गया है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान उप चुनाव: आज थम जाएगा प्रचार-प्रसार का शोर, कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
कानून व्यवस्था को लेकर चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि इसकी बड़ी वजह यह है कि जिन अधिकारियों को नियुक्त दी जा रही है उनमें राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है. राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से सही अधिकारियों को नियुक्तियां नहीं मिल रही है. चतुर्वेदी ने उपचुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की भी बात कही है.