जोधपुर. आर्टिफिशिअल इंटेलिजेंस यानी एआई की मदद से उपचार क्षेत्र में क्रांति आने जा रही है. खास तौर से सक्रांमक रोगों के उपचार में यह एआई काफी मददगार साबित हो सकती है. इसमें टीबी एक महत्वपूर्ण बीमारी है. दुनिया में टीबी के मामले में भारत सबसे आगे है. ऐसे में भारत को टीबी से मुक्त करने के लिए इस बीमारी की आसानी से पकड़ और पूर्वानुमान में एआई डॉक्टरों की मदद करेगी. इसके लिए जोधपुर के डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के कमला नेहरू टीबी अस्पताल के मरीजों के टेस्ट डाटा से आईआईटी जोधपुर में अध्ययन होगा. यह अध्ययन तीन साल तक चलेगा. इसमें टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब का सहयोग मिलेगा. इसके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनेगा जो डाटा के आधार पर एक्स-रे, सीटी स्कैन के एल्गोरिदम के माध्यम से अर्ली डाइग्नोस कर सकेंगे. केएन टीबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ सीआर चौधरी का कहना है कि यह बहुत फायदेमंद साबित होगा. खास तौर से दूरदराज गांव में बैठा डॉक्टर भी सॉफ्टवेयर की मदद से यह जान सकेगा कि आगे मरीज की स्थिति क्या होगी. वह उपचार के लिए हायर सेंटर मरीज को भेज सकेगा.
हर माह 8 हजार मरीज :कमला नेहरू टीबी अस्पताल में हर माह टीबी के आठ हजार मरीज उपचार के लिए आते हैं. इनमें हर माह कुछ नए रोगी भी होते हैं. टीबी की पहचान के लिए सबसे पहले सीने का एक्स-रे करवाया जाता है. जिसमें कुछ नजर आने पर आजकल सीटी स्कैन करवाए जाते हैं. इसके अलावा ब्लड व अन्य टेस्ट होते हैं. इन सभी जांचों के सॉफ्ट डाटा आईआईटी के साथ शेयर किया जाएगा. जिनका एआई विश्लेषण कर नया डाटा तैयार करेगी. इसी डाटा से नए मरीज के टेस्ट का विश्लेषण होंगे.
पढ़ें Health Tips: टीबी नहीं लाइलाज मगर इन बातों का रखें ध्यान