जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की ओर से पेश द्वितीय अग्रिम जमानत पर एसओजी की ओर से अतिरिक्त शपथ पत्र पेश किया गया. कोर्ट ने मामले में याचिकाकर्ता के अधिवक्ताओं की ओर से समय मांगे जाने पर 5 जुलाई को अगली सुनवाई तय की है.
अवकाशकालीन पीठ के जस्टिस मदन गोपाल व्यास की एकलपीठ में द्वितीय जमानत आवेदन पर अतिरिक्त महाधिवक्ता कम राजकीय अधिवक्ता अनिल जोशी व एसओजी के अधिकारी की ओर से शपथ पत्र एवं आरोपी के खिलाफ विचाराधीन 5 अन्य प्रकरणों की सूची के साथ तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश की. जिस पर आरोपी की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने कोर्ट से आग्रह किया कि शपथ पत्र की कॉपी आज ही दी गई है. ऐसे में इसके लिए हमें समय दिया जाए, तो कोर्ट ने 5 जुलाई को अगली सुनवाई मुकरर्र कर दी.
पढ़ेंःPaper leak case: पेपर लीक सरगना सुरेश ढाका की अग्रिम जमानत खारिज
गौरतलब है कि मास्टर माइंड ढाका ने इससे पहले भी अग्रिम जमानत आवेदन पेश किया था, जिसे कोर्ट ने 28 अप्रैल को विस्तृत आदेश के साथ खारिज किया था. जिसे आरोपी ढाका ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. आरोपी ढाका की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि एसओजी की ओर से उसके खिलाफ हाईकोर्ट में 5 प्रकरण विचाराधीन बताए गए हैं. वो असत्य है. उसके खिलाफ कोई केस पेडिंग नहीं है.