जोधपुर. सीएम गहलोत ने गुजरात चुनाव को लेकर जोधपुर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का अच्छा माहौल और सरकार विरोधी भयंकर लहर है. आलम यह है कि PM मोदी को गली-मोहल्लों में घूमना पड़ रहा है. गहलोत ने कहा कि (Gujarat Assembly Election) गुजरात पीसीसी ने 125 सीटों का टारगेट सेट किया है, उसी तरफ आगे बढ़ रहे हैं.
मंगलवार देर शाम को पाली से सड़क मार्ग होते हुए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात में कोरोना का प्रबंधन नहीं हुआ था. लोग सड़कों पर मर गए. जहरीली शराब से लोग मर गए. अब मोरबी में जो हादसा हुआ है, सबके सामने हैं. सरकार कोई जांच नहीं करा रही है. हमने रिटायर्ड जज से जांच की मांग की थी. लोकतंत्र में सबकी बात सुननी चाहिए, लेकिन सरकार ने नहीं सुनी. अब गुजरात हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की सभाओं में अच्छा संदेश गया. पिछली बार भी जहां उन्होंने सभा की वहां 77 सीटें कांग्रेस ने जीती थी. इस बार भी अच्छा परिणाम होगा. वह अपनी भारत जोड़ो यात्रा में भी महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हैं, जो पूरे देश के लिए है. गहलोत ने कहा कि कुछ लोग मांग कर रहे हैं कि भारत जोड़ो यात्रा गुजरात नहीं आ रही है. जरूरी नहीं है कि वह यात्रा गुजरात जाए, उनका संदेश पूरे देश के लिए होता है.