जोधपुर.भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए बनाई गई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने वांटेड अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. खास तौर से संगठित अपराध गिरोह पर फोर्स की नजर है. एडीजी क्राइम और टास्क फोर्स के चीफ दिनेश एमएन के अनुसार जोधपुर व आसपास के क्षेत्र में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सक्रिय है. फोर्स की टीम ने शनिवार देर रात को जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र में कारवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश अनिल बिश्नोई को पकड़ा है.
दिनेश एमएन के अनुसार अनिल बिश्नोई राजसमंद जिले के चारभुजा थाने का वांटेड अपराधी है. अनिल मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है और एनडीपीएस का आरोपी है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार करने के बाद अनिल को जयपुर लाया गया है.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स : IPS दिनेश एमएन को कमान, नाम सुनकर ही थर-थर कांपते हैं बदमाश
लॉरेंस की सोपू गैंग का मेंबर :दिनेश एमएन ने बताया कि अनिल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई की ओर से शुरू की गई सोपू गैंग से जुड़ा हुआ है. उसने अपने दाहिने बाजू पर सोपू गैंग का टैटू भी बनवा रखा है. अनिल डांगियावास थाने के जालेली फौजदार का रहने वाला है. अनिल पिछले लंबे समय से डांगीयवास और माता का थान क्षेत्र में छुप कर रह रहा था. मुखबिरों की ओर से उसके यहां छुपे होने की जानकारी मिलने पर फोर्स की टीम ने शनिवार रात को यह कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि सोपू गैंग राज्य में लॉरेंस और उसके इशारे पर काम करती है. राज्य में कई जगह पर उसके गुर्गों के खिलाफ आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास तथा रंगदारी के कई प्रकरण दर्ज हैं.