बिलाड़ा (जोधपुर). कोरोना हॉट स्पॉट बने जोधपुर शहर के बाद कोरोना संक्रमण अब गांवों में भी पैर पसारने लगा है. बीते शुक्रवार पीपाड़ शहर उपखंड के कोसाणा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रविवार को जमाती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
बता दें कि 24 अप्रैल को जोधपुर से पीपाड़ शहर भेजें गए 29 संदिग्ध जमातियों में से एक जमाती की गुरुवार रात को आई फाइनल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली. जिसके बाद कोसाणा गांव से उसे शुक्रवार को जोधपुर जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था.
एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज वहीं, शनिवार रात को जिला प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में एक और जमाती की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर रविवार को चिकित्सा विभाग की टीम भाखरी ढ़ाणी पंहुची और मदरसे में क्वॉरेंटाइन किए गए 29 जमातियों में से दूसरे जमाती को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा.
पढ़ें-जोधपुर: कोसाणा गांव में मिला पहला कोरोना मरीज, 55 लोग होम आइसोलेट
वहीं, उपखंड प्रशासन ने मदरसा सहित आस-पास के एरिया को सील कर दिया है. पीपाड़ शहर उपखंड अधिकारी शैतानसिंह राजपुरोहित ने क्षेत्र में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन नियमों के तहत बुचकला गांव के 3 km की सीमा को परिधीय नियंत्रण और 7 km एरिया को विस्तारित परिधीय क्षेत्र घोषित कर एरिया में आने-जाने वालों पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी. इस प्रतिबंधित एरिया को पंचायतीराज और चिकित्सा विभाग की ओर से सोडियम हाइट्रोक्लोराइड का छिड़काव कर सैनिटाइज करने का आदेश दिया है.