राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ के सरकारी विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन - jodhpur news

जोधपुर के भोपालगढ़ के चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ सरकारी स्कूल में वार्षिक उत्सव और कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ रहे. कार्यक्रम में विद्यालय में कमरों की मांग होने पर पूर्व सांसद जाखड़ ने 10 लाख रुपए की की घोषणा.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ स्कूल में वार्षिक उत्सव

By

Published : Feb 28, 2020, 11:07 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).राज्य सरकार की ओर से इस बार सरकारी स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया. चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य अतिथि पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ स्कूल में वार्षिक उत्सव

विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से प्रेरित प्रस्तुत किए. इस दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश के भावी नागरिक हैं, विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए बोर्ड की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए.

पढ़ें-खान आवंटन प्रकरणः मनी लॉड्रिंग से जुड़े 4 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

इस दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने विद्यालय के लिए कमरों की व्यवस्था के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की है. इसके साथ ही कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई भी दी गई. इस दौरान कार्यक्रम में उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा, भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, प्रधानाचार्य भगवान सहाय सहित गांव के ग्रामीण, विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details