राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः कांगो फीवर की रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट, पशुबाड़ों में दवा का छिड़काव

जोधपुर में कांगो फीवर से 2 लोगों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ पशुपालन विभाग भी अलर्ट हो गया है. पशुपालन विभाग ने जिले के पशुबाड़ों में जाकर दवा का छिड़काव कर रहा है.

By

Published : Sep 17, 2019, 4:29 PM IST

Congo Fever News, जोधपुर न्यूज

जोधपुर. जिले में कांगो फीवर से 2 मौत होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. जोधपुर के डाली बाई क्षेत्र से 2 मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. वहीं अब पशुपालन विभाग भी इस मामले को लेकर गंभीर हो चुका है.

पढ़ें- PM मोदी का 69वां जन्मदिन, जंगल सफारी के बाद गरूडेश्वर मंदिर में पूजा

पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के बाडों में निरंतर रूप से दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है. चूंकि कांगो फीवर पशुओं पर चिपके हुए टिप्स नामक जीवाणु के संपर्क में आने से होता है. इसलिए पशुपालन विभाग निरंतर रूप से पशुओं पर दवा का छिड़काव कर रहा है.

कांगो फीवर की रोकथाम के लिए पशुबाड़ों में दवा का छिड़काव

इसी क्रम में आज पशुपालन विभाग के कर्मचारी व नगर निगम के कर्मचारियों ने जोधपुर के मिल्कमेन, पाल रोड स्थित गायत्री नगर के पशुबाड़ों में पहुंचकर दवा का छिड़काव किया. पशु चिकित्सक डॉ वसीम ने बताया कि जिले में कांगो फीवर के मरीज सामने आने के बाद विभाग के पशुबाड़ों में छिड़काव शुरू कर दिया गया है.

अभी तक पशुपालन विभाग लगभग 50 अलग-अलग क्षेत्रों में दवा का छिड़काव कर चुका है. साथ ही लगभग 5000 से अधिक पशुओं पर भी दवा का छिड़काव किया जा चुका है. गायों के बाडों में काम करने वाले पशुपालक इस जीव के संपर्क में आने से उनको कांगो फीवर हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details