राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की बैठक, सरकारी योजनाओं का प्रचार करने के दिए निर्देश - jodhpur news

जोधपुर के भोपालगढ़ में महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यवाहक सीडीपीओ सीमा बत्रा ने सभी सेक्टर वन के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता की बैठक ली. इस दौरान सरकारी योजनाओं का अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने के लिए दिशा निर्देश दिए.

jodhpur news, जोधपुर में बाल विकास परियोजना, भोपालगढ़ में आशा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता की बैठक, rajasthan news
आशा कार्यकर्ता की बैठक

By

Published : Mar 3, 2020, 10:12 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले में भोपालगढ़ के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को कार्यवाहक सीडीपीओ सीमा बत्रा ने सभी आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के सेक्टर अनुसार बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए है. कार्मिक हनुमानराम चौधरी ने बताया कि आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को बैठक में सम्बोधित करते हुए कार्यवाहक सीडीपीओ सीमा बत्रा ने कहा कि समन्वित बाल विकास सेवाओं के तहत सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता आमजन तक पहुंचाएं.

आशा कार्यकर्ता की बैठक

साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने इलाके में छोटे बालक-बालिकाओं के साथ ही महिला और पुरुषों को प्रदान करें. सभी कार्यकर्ताओं को समय पर आंगनवाड़ी केंद्र को खोलने के साथ ही केंद्र पर संचालित होने वाली सभी गतिविधियों को समय पर पूर्ण करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश प्रदान किए है.

पढ़ेंःमहुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार

इस दौरान महिला सुपरवाइजर मुन्नी चौधरी, मधुबाला पुरोहित, रजनी वरिष्ठ लिपिक मदनलाल चौधरी, भूपेंद्र सारण, देवेंद्र जाखड़, ऋषभ तिवारी ने भी सम्बोधित किया. बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुन्नीदेवी गोदारा, किरणा ग्वाला, रेणु कंवर चारण, शारदा गहलोत, श्यामाकंवरी, आशा कार्यकर्ता सुवादेवी गोदारा, सेठु गोदारा, सन्तोष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details