लूणी (जोधपुर).जिले के लूणी कस्बे के ग्राम पंचायत डोली में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जिसके बाद विष्णु भगवान के जागरण के साथ कई क्षेत्रों के अनेक श्रोताओं ने अनंत भगवान का उपवास रखकर खुशहाली की कामना की.
बता दें कि अनंत चतुर्दशी व्रत हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. इस त्योहार को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के कई अवतारों का स्मरण किया जाता है. वहीं भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है. साथ ही इस दिन भगवान गणेश के विसर्जन का भी दिन होता है.
ज्योतिआचार्य के अनुसार, इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 1 सितंबर को मनाई जाएगी. हिंदी पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के 14 वें दिन अनंत चतुर्दशी हैं. यह त्योहार उत्सव और भाईचारे की भावना का प्रतीक माना जाता है. इसी दिन अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद बांह पर एक धागा बांधा जाता है.
पढ़ें:जोधपुर: अनंत चतुर्दशी पर नहीं होगा गणपति विसर्जन, पुलिस ने किया रूट मार्च