जोधपुर. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमित लोढ़ा बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के नए आईजी नियुक्त किए गए हैं. गुरुवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान बीएसएफ के जवानों कि ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीएसएफ में वे आवश्यक सुधार लाएंगे.
अमित लोढ़ा ने राजस्थान फ्रंटियर के आईजी का पदभार ग्रहण किया, BSF में आवश्यक सुधार के दिए संकेत - अमित लोढ़ा
जोधपुर में बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर में नए आईजी की नियुक्ति हो चुकी है. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमित लोढ़ा ने गुरुवार को इस पर पदभाग ग्रहण कर लिया है.
अमित लोढ़ा वर्ष 1998 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस हैं जो कि मूलतः जोधपुर के ही रहने वाले हैं. अमित लोढ़ा बिहार के कई अलग-अलग जिलों में एसपी के पद पर रह चुके हैं, साथ ही वे डीआईजी के पद पर पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर इलाके जैसलमेर में भी काम कर चुके हैं. पदभार ग्रहण करने के दौरान महानिदेशक अमित लोढ़ा ने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि वे आने वाले समय में राजस्थान से सटे बॉर्डर पर नई तकनीक का प्रयोग करके बॉर्डर इलाकों को डिजिटल किया जाएगा.
बीएसएफ महानिदेशक अमित लोढ़ा ने बताया कि बॉर्डर पर आधी जगहों पर तारबंदी में कोबरा फेंसिंग लगाने का काम पूरा हो चुका है और बाकी का काम भी जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा. जिससे कि बॉर्डर से होने वाली घुसपैठ को पूर्णतया रोका जा सके. साथ ही बताया की बॉर्डर के अलग-अलग क्षेत्रो में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है उन्हें भी हाईटेक किये जाएंगे. जिससे कि वहाँ होने वाली हर गतिविधि को देखा जा सके. महानिदेशक ने बताया कि बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के लिए नए संसाधन बीज उठाएंगे जिसमें सेंड स्कूटर और जिप्सी की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी.