राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः आलोक त्रिपाठी ने सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभाला - सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय

जोधपुर के सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय को आखिरकार नया कुलपति मिल गया है. राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बुधवार को कुलपति के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है. ये पद वर्ष 2015 से खाली था.

jodhpur news, rajasthan news
आलोक त्रिपाठी ने संभाला सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार

By

Published : Oct 14, 2020, 9:46 PM IST

जोधपुर.राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बुधवार को सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में पदभार संभाल लिया है. पदभार संभालने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों और अन्य स्टाफ ने गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय की अन्य उपलब्धियों को ध्यान में रखकर नवाचार किए जाएंगे.

पुलिस विवि में पांच साल बाद कुलपति की नियुक्ति हुई है. ये पद वर्ष 2015 से खाली था. कुलपति डॉ. त्रिपाठी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक रह चुके हैं. पुलिस विवि में 7 साल के इतिहास में वो दूसरे कुलपति नियुक्ति हुए हैं. वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से प्रदेश में पहला पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर में खोला गया था.

ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री ने जोधपुर में अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय खोलने की दी मंजूरी, योजनाओं का होगा बेहतर क्रियान्वयन

बता दें कि, इसके पहले कुलपति आईपीएस बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक एमएल कुमावत बने थे. कुमावत अक्टूबर 2015 तक कुलपति रहे. इसके बाद नए कुलपति के चयन के लिए कई बार कमेटियां बनी और साथ ही कुलपति को लेकर विवि की तरफ से चार बार विज्ञापन जारी किया गया. लेकिन पिछले 5 साल में विवि को अपना स्थाई कुलपति नहीं मिल सका. लेकिन अब डॉक्टर आलोक त्रिपाठी को पुलिस विश्वविद्यालय का प्रभार सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details