जोधपुर.राजस्थान के पूर्व पुलिस महानिदेशक आलोक त्रिपाठी ने बुधवार को सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में पदभार संभाल लिया है. पदभार संभालने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों और अन्य स्टाफ ने गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय की अन्य उपलब्धियों को ध्यान में रखकर नवाचार किए जाएंगे.
पुलिस विवि में पांच साल बाद कुलपति की नियुक्ति हुई है. ये पद वर्ष 2015 से खाली था. कुलपति डॉ. त्रिपाठी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक रह चुके हैं. पुलिस विवि में 7 साल के इतिहास में वो दूसरे कुलपति नियुक्ति हुए हैं. वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से प्रदेश में पहला पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर में खोला गया था.