जोधपुर. रावण के चबूतरा मैदान में 11 से 21 मार्च तक 31वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के लिए स्टॉल आवंटन आज 28 फरवरी से जिला उद्योग केंद्र में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर शुरू किया गया. उत्सव संयोजक सुनील परिहार ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प का आयोजन हर वर्ष नव वर्ष के शुभारंभ पर होता है.
पढ़ें:दिलावर का बयान बम : 'नेहरू ने षड़यंत्रपूर्वक करवाई थी स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की हत्या...'
कोविड-19 के कारण 11 मार्च से 21 मार्च तक रावण के चबूतरा मैदान में बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से यह उत्सव मनाया जाएगा. लगभग 100 से ज्यादा स्टॉल बुक हो चुकी हैं लगभग 500 स्टॉल रखी गई है. कोविड गाइडलाइन के बावजूद लोगों में उत्साह है.
राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव स्टॉल आवंटन कोविड-19 में मंदी के दौर में गुजर रहे हस्तशिल्पियों को इस मेले के माध्यम से मेगा बाजार उपलब्ध होने की उम्मीद है. उत्सव के दौरान कार्य करने वाली विभिन्न एजेंसियों की टेंडर प्रक्रिया शनिवार को जिला उद्योग केंद्र में शुरू हुई और उसमें कोविड की गाइडलाइन का ध्यान रखा जाएगा.