बच्ची के साथ छेड़छाड़ मामले में बाल संरक्षण आयोग ने लिया प्रसंज्ञान जोधपुर. पाली शहर में एक निजी स्कूल में अध्यापक द्वारा गत 22 सितंबर को 4 साल की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ व प्राइवेट पार्ट्स टच करने के मामले को लेकर शुक्रवार को पीड़ित परिवार व स्थानीयों ने स्कूल की मान्यता रद्द करने और प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. औद्योगिक थाना क्षेत्र में सुबह से धरना प्रदर्शन चला. इसके चलते मौके पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया. आखिरकार समझाइश के बाद पुलिस प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई.
घटना की जानकारी मिलते ही राज्य बाल संरक्षण आयोग ने प्रसंज्ञान लेते हुए स्कूल की मान्यता समाप्त करने की नियमानुसार कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि घटना के बाद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पाली जिला प्रशासन व पुलिस से तीन दिन में मामले में रिपोर्ट तलब की है. इस मामले में कोई अन्य दोषी हो, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.
पढ़ें:Special : शर्मसार कर रही हैं स्कूलों में बच्चियों से ज्यादती की घटनाएं, चपरासी, चौकीदार और शिक्षक भी बन रहे भक्षक
थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत के अनुसार घटना 22 सितंबर की है. 4 साल की बच्ची ने अपनी मां को उसके साथ गलत हरकत होने की जानकारी दी थी. अगले दिन परिजनों की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शुक्रवार को प्रिंसिपल की गिरफ्तारी को लेकर धरना दिया गया. समझाइश के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है. प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:डूंगरपुर में युवती से छेड़छाड़ का मामलाः शांति व्यवस्था कायम, धारा 144 लागू, दो आरोपी गिरफ्तार
बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स को टच किया: 4 साल की बच्ची के परिजनों का आरोप है कि 22 सितंबर को जब बच्ची घर पर आई तो उसके कपड़े पर खून लगा था. उससे जब पूछा तो उसने कहा कि टीचर ने टच किया, जिससे खून निकला. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रिंसिपल भी इसमें शामिल है. जबकि पुलिस बच्ची के बयान के आधार पर शिक्षक को गिरफ्तार कर चुकी है. आज प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की.