राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने माकन, बागी बाहर...दिव्या मदेरणा ने कही ये बड़ी बात - सरदारशहर उपचुनाव 2022

सरदारशहर उपचुनाव के लिए (Sardarshahar assembly by election) कांग्रेस ने अजय माकन को स्टार प्रचारक बनाया है तो वहीं इस सूची से सीएम के करीबियों को दूर रखा गया है. कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने यह सूची जारी की. जिसके बाद पार्टी की विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर यह बड़ी बात कही...

दिव्या मदेरणा
दिव्या मदेरणा

By

Published : Nov 18, 2022, 8:40 AM IST

जोधपुर.सरदारशहर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों (Ajay Maken became Congress star campaigner) की सूची जारी कर दी है. खास बात यह है कि इस सूची में प्रदेश के प्रभारी पद से इस्तीफा दे चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन को भी शामिल किया गया है. कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर ने यह सूची जारी की. जिसमें अजय माकन का नाम होने से जाहिर है कि अभी तक उनको तवज्जो दी जा रही है. लेकिन सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री शांतिलाल धारीवाल और महेश शर्मा को शामिल नहीं किया गया है. यानी केंद्रीय नेतृत्व ने अनुशासनहीनता के मामले में दोषी पाए गए तीनों नेताओं को चुनावी जिम्मेदारी से दूर रखा है.

केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले को लेकर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा (Osian MLA Divya Maderna) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ''गनीमत है कि अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए तीनों नेताओं को उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारक में शामिल नहीं किया है, क्योंकि इन दिनों कुछ भी हो सकता है." इससे पहले दिव्या मदेरणा ने धर्मेंद्र राठौड़ को अघोषित रूप से 'भारत जोड़ो यात्रा' की जिम्मेवारी देने पर भी नाराजगी जाहिर की थी. जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सवाल भी उठाए थे.

इसे भी पढ़ें -गहलोत-पायलट और माकन समेत ये नेता बने स्टार प्रचारक, नोटिस पाने वाले नदारद...इस नाम ने चौंकाया

उल्लेखनीय है कि दिव्या मदेरणा 25 सितंबर की घटना के बाद से ही लगातार मंत्री शांतिलाल धारीवाल, महेश शर्मा और धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. अनुशासनहीनता का दोषी पाए जाने के बाद से ही वे लगातार इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं.

इस्तीफा स्वीकार नहीं करने की भी अपील:अजय माकन के प्रदेश के प्रभारी पद से इस्तीफा देने का खुलासा होने के बाद सबसे पहले दिव्या मदेरणा ने ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अपील की थी कि वो माकन का इस्तीफा स्वीकार न करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अनुसाशनहीनता के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से व्यथित एक स्वाभिमानी व्यक्ति के पास इसके अलावा कोई अन्य रास्ता भी नहीं बचता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details