जोधपुर.सरदारशहर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों (Ajay Maken became Congress star campaigner) की सूची जारी कर दी है. खास बात यह है कि इस सूची में प्रदेश के प्रभारी पद से इस्तीफा दे चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन को भी शामिल किया गया है. कांग्रेस के महासचिव तारिक अनवर ने यह सूची जारी की. जिसमें अजय माकन का नाम होने से जाहिर है कि अभी तक उनको तवज्जो दी जा रही है. लेकिन सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री शांतिलाल धारीवाल और महेश शर्मा को शामिल नहीं किया गया है. यानी केंद्रीय नेतृत्व ने अनुशासनहीनता के मामले में दोषी पाए गए तीनों नेताओं को चुनावी जिम्मेदारी से दूर रखा है.
केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले को लेकर ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा (Osian MLA Divya Maderna) ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ''गनीमत है कि अनुशासनहीनता के दोषी पाए गए तीनों नेताओं को उपचुनाव के लिए जारी स्टार प्रचारक में शामिल नहीं किया है, क्योंकि इन दिनों कुछ भी हो सकता है." इससे पहले दिव्या मदेरणा ने धर्मेंद्र राठौड़ को अघोषित रूप से 'भारत जोड़ो यात्रा' की जिम्मेवारी देने पर भी नाराजगी जाहिर की थी. जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सवाल भी उठाए थे.