राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोंगेवाला कप के दौरान वायुसेना के सुखाई, रूद्र और प्रचंड ने बढ़ाया मनोबल - जोधपुर पोलो का 24वां सीजन शुरू

Jodhpur Polo Tournament, जोधपुर पोलो टूर्नामेंट, राजपूताना एंड सेंट्रल इंडिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए. यह प्रतियोगिता जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित हो रही है. गुरुवार को भी इंडियन नेवी और पोलो हेरिटेज टीमों के बीच मुकाबला है.

jodhpur polo tournament
jodhpur polo tournament

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 8:59 AM IST

जोधपुर पोलो का 24वां सीजन शुरू

जोधपुर.राजस्थान मेंजोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में बुधवार से राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसके पहले दिन दो मैच खेले गए. पहले मैच में जहां कैवलरी रॉयल इनफील्ड की बड़ी जीत दर्ज की तो वहीं दूसरे मैच में जोधपुर-जयपुर टीम ने वीपोलो-चांदना पोलो टीम को शिकस्त दी.

वायुसेना ने दिखाए करतब :पहला मैच 61 कैवलरी-रॉयल इनफील्ड और इण्डियन नेवी के बीच खेला गया. दूसरा मैच इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला कप का प्रदर्शन मैच हुआ, जो जोधपुर-जयपुर टीम और वी-पोलो-चान्दना पोलो के बीच हुआ. इस दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज सुखोई और स्वदेशी हेलिकॉप्टर रूद्ध और प्रचंड ने उड़ान भरी. इस दौरान सुखोई ने अपने कई फॉरमेशन भी दिखाए. इसी तरह से लड़ाकू हेलिकॉप्टर ने भी अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया.

वायुसेना ने दिखाई कलाबाजियां

कैवलरी-रॉयल इनफील्ड और इण्डियन नेवी के बीच खेले गए मैच में कैवेलरी ने नौ गोल कर चार गोल के अन्तर से मैच में जीत दर्ज की. इस मैच में ध्रुवपाल गोदारा ने कैवलरी टीम की ओर से खेलते हुए आठ गोल किए और अपनी टीम की जीत दिलाई. लोंगेवाला प्रदर्शन कप मैच में जोधपुर-जयपुर टीम ने वी पोलो-चांदना पोलो को हराया. विजेता टीम को एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने कप और ट्रॉफियां प्रदान की.

कैवलरी-रॉयल इनफील्ड और जोधपुर-जयपुर टीम ने जीता मैच

पढ़ें :जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र: मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने दिल जीता, मैच हारे

आर्मी बैंड ने बीखेरी स्वर लहरियां : इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि मैच से पूर्व आर्मी पाइप बैंड ने मैदान में आकर्षक धुनों की प्रस्तुति दी और दर्शकों को रोमांचित किया. इन मुकाबलों को देखने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. गुरुवार को राजपूताना एण्ड सेन्ट्रल इण्डिया कप (8 गोल) टूर्नामेंट के तहत इण्डियन नेवी और पोलो हेरिटेज टीमों के बीच दोपहर 3 बजे मैच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details