जोधपुर. अग्निवीर भर्ती के लिए भारतीय सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के बाद बीते 16 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया, जो आगामी 15 मार्च तक चलेगा. वहीं, एक सप्ताह में चार हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गए हैं. जबकि 26 अप्रैल को ऑनलाइन एग्जाम आयोजित होंगे. बता दें कि www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर लॉग इन करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको बतौर दस्तावेज आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट पेश करनी होगी.
जोधपुर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक दीपांकर बासु ने बताया कि जून में फिजिकल टेस्ट प्रस्तावित है. इसकी तारीख बाद में घोषित होगी. फिलहाल कितने अग्निवीर चयनित होंगे यह निश्चित नहीं है. बासु ने बताया कि इस भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि हम अभ्यर्थियों का चयन कर मैरिट बनाएंगे. वहीं, भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. बासु ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए वेबसाइट पर ट्रॉयल मॉड्यूल भी डाला गया है. जिस पर प्रैक्टिस की जा सकती है.
छह जिलों के लिए भर्तीःजोधपुर सेना भर्ती कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस भर्ती में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, नागौर और सिरोही जिले के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. ऑनलाइन एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए आयोजित होने वाली रैली में शामिल किया जाएगा. यह रैली संभवत: अजमेर में होगी. भर्ती कार्यालय के अनुसार इससे पहले अग्निवीर के लिए दो भर्ती रैली हुई है. जिनमें पहले शारीरिक परीक्षा हुई थी, तब अधिकतम 90 हजार रजिस्ट्रेशन आए थे. इसके लिए कोई शुल्क देय नहीं था. लेकिन इस बार भर्ती परीक्षा के लिए बतौर परीक्षा शुल्क 250 रुपए की राशि निर्धारित की गई है.