भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ में आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की दौड़ चल रही है. इसमें 16 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी अब आवेदन कर सकेंगे. राज्य सरकार ने इस बार परीक्षा में उम्र की बाध्यता को हटा दिया है.
ऐसे में 16 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों को फायदा होगा. दरअसल आठवीं बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने के लिए अधिकतम आयु सीमा 16 वर्ष होती है. ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण तबके के ऐसे विद्यार्थी होते हैं, जिनकी उम्र 16 वर्ष हो जाती है. अब उनको परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल जाएगा.
इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अशोक सांगवा ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं अब आठवीं बोर्ड के आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाते हुए 31 दिसंबर कर दिया गया है.