राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8वीं बोर्ड में अब 16 साल की उम्र का बंधन नहीं, उम्र की बाध्यता हटाई गई

जोधपुर के भोपालगढ़ में शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत दी गई है. आठवीं बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने के लिए अधिकतम आयु सीमा पहले 16 वर्ष थी. लेकिन राज्य सरकार ने इस बार परीक्षा में उम्र की बाध्यता को हटा दिया है.

परीक्षा में उम्र की बाध्यता हटी, Removes age obligation in exam
आठवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को उम्र में मिली छूट

By

Published : Dec 28, 2019, 9:22 AM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).भोपालगढ़ में आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की दौड़ चल रही है. इसमें 16 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे भी अब आवेदन कर सकेंगे. राज्य सरकार ने इस बार परीक्षा में उम्र की बाध्यता को हटा दिया है.

आठवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को उम्र में मिली छूट

ऐसे में 16 वर्ष की उम्र के विद्यार्थियों को फायदा होगा. दरअसल आठवीं बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने के लिए अधिकतम आयु सीमा 16 वर्ष होती है. ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण तबके के ऐसे विद्यार्थी होते हैं, जिनकी उम्र 16 वर्ष हो जाती है. अब उनको परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल जाएगा.

इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अशोक सांगवा ने आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं अब आठवीं बोर्ड के आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाते हुए 31 दिसंबर कर दिया गया है.

पढ़ेंः भोपालगढ़ में 4 स्कूल हुए क्रमोन्नत, ग्रामीणों ने पूर्व सांसद जाखड़ का जताया आभार

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए फैसला

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति भोपालगढ़ मनोहरलाल मीणा ने कहा, कि विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले भी आठवीं बोर्ड परीक्षा में उम्र के मामले में विद्यार्थियों को शिथिलता दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details