जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के राजीव गांधी नगर थाना इलाके के सालेड़ी गांव में बजरी माफिया में बजरी खनन को लेकर हुए विवाद में फायरिंग और मारपीट में घायल युवक महेंद्र सिंह की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवक की मौत की सूचना के बाद समाज के लोग और परिवारों के लोगों की ओर से मगंलवार को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया गया.
इसके साथ ही मोर्चरी के बाहर राजपूत समाज के लोग भी जमा हो गए. परिजनों ने नामजद आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. परिजनों और समाज के लोगों का आरोप है कि मृतक महेंद्र सिंह की ओर से करीब 10 दिन पहले राजीव गांधी नगर पुलिस थाना में युवक महबूब और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. लेकिन, राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने लापरवाही के चलते मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. इसी का नतीजा रहा कि महबूब खान और उसके साथ होने सादड़ी गांव में महेंद्र सिंह और उसके दोस्तों पर हमला किया. जिसमें महेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.