जोधपुर.मामले को गत वर्ष हुए छात्र संघ चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. क्योंकि घटना के दौरान चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशी रहे हरेंद्र चौधरी और एबीवीपी के प्रत्याशी राजवीर बांता भी मौके पर थे. राजवीर की कार को भी तोडा गया. हालांकि राजवीर की और से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. बाइक जलाने की घटना को लेकर अशोक चौधरी ने हनुमान साई व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है. एसीपी चक्रवर्ती सिंह मौके पर पहुंचे इस घटना के बाद पुलिस ने नया परिसर के होस्टल की तलाशी ली जहां छह बाहरी युवक मिले जिनके खिलाफ शांति भंग की धारा में भगत की कोठी थाना में मामला दर्ज किया गया है.
और बढ़ता गया विवाद- प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को नया परिसर में कुछ छात्र क्रिकेट खेल रहे थे. यहां एबीवीपी समर्थक अशोक चौधरी और एनएसयूआई के हनुमान सांई का विवाद हुआ. इसके बाद एनएसयूआई के हरेंद्र चौधरी, चेतन ग्वाला भी वहां पहुंच गए. काफी कोशिशों के बाद भी विवाद खत्म होने की बजाए बढ़ गया. इसे लेकर अशोक चौधरी भगत की कोठी थाना गया. आरोप है पीछे मौके पर रात करीब 9 बजे उसकी और एक अन्य बाइक को हनुमान सांई और किसी अन्य ने आग लगा दी. इस घटना की जानकारी मिलने पर एबीवीपी के प्रत्याशी रहा राजवीर बंता भी वहां पहुंचा. बताया जा रहा है की वह जब चेतन ग्वाला से बात कर रहा था. उस दौरान ही झाड़ियों में छिपे हनुमान सांई व अन्य निकले और उन्होंने राजवीर की कार पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस पहुंची तो पुलिस को देख भाग गए. राजवीर ने रात को कोई रिपोर्ट नहीं दी.