राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में शादी के 8 दिन बाद ही भागी लुटेरी दुल्हन, सोने-चांदी के गहने और नकदी सहित फरार

जोधपुर में लुटेरी दुल्हन (Looteri Dulhan) शादी के 8 दिन बाद जेवरात और 42 हजार नकद लेकर फरार हो गई. पीड़ित दूल्हे ने इस मामले में दुल्हन और शादी करवाने वाले दलाल पर केस दर्ज करवाया है.

Looteri Dulhan,  Jodhpur news
जोधपुर में लुटेरी दुल्हन फरार

By

Published : Aug 14, 2021, 3:16 PM IST

जोधपुर. बनाड़ थाना क्षेत्र में एक दुल्हन शादी के 8 दिन बाद ही भाग गई. भागी दुल्हन अपने साथ नकद और सोने-चांदी के जेवरात ले गई है. जिसके बाद पीड़ित ने बनाड़ थाने में लुटेरी दुल्हन और शादी करवाने वाले दलाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

बनाड़ थाना क्षेत्र के थबुकडा निवासी भोमाराम सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी 4 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे में रहनेवाली रेणुका से हुई थी. शादी करवाने में कुछ लोग मध्यस्थ थे. इस विवाह के लिए भोमाराम और उसके पिता ने दो लाख 10 हजार रुपए दिए. शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चला लेकिन 12 अगस्त की रात 12 बजे के बाद अचानक रेणुका गायब हो गई. उसके मोबाइल पर भी संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका. भोमाराम ने बाद में अपनी अलमारी चेक किया तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और 42 हजार नकद गायब मिले.

यह भी पढ़ें.ठगी का खेल : सगा भाई बनकर पति ने पत्नी की करा दी शादी, लुटेरी दुल्हन के फरार होने से पहले ऐसे खुली पोल

पुलिस के अनुसार भोमाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बावरला निवासी विक्रम दास संत के पास उसका आना-जाना था. उन्होंने उससे कहा कि वह महाराष्ट्र की लड़की से उसकी शादी करवा देंगे. इसके लिए पाली निवासी पदमा शर्मा पप्पू सिंह बिलाड़ा निवासी गुलजार और करन जैन ने उसे शादी करवाने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि 2 लाख 10 हजार रुपए इस शादी के लिए तुम्हें खर्च करने होंगे. भोमाराम ने यह बात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद 4 अगस्त को उपरोक्त आरोपियों के साथ रेणुका पुत्री ज्ञानेश्वर से शादी की बात तय हुई. इसके लिए भोमाराम के परिजनों के सामने इन लोगों को 2 लाख 10 हजार दिए. जिसके बाद जोधपुर के गणेश मंदिर में शादी हुई और उसके बाद कोर्ट में इकरारनामा भी बनाया गया.

भोमाराम ने आरोप लगाया कि उसकी शादी के बाद रेणुका लगातार उपरोक्त आरोपी दलालों के संपर्क में थी. उसकी उसी से बातचीत हो रही थी. इन लोगों की मिलीभगत से ही रेणुका गायब हुई है. बनाड़ थाना पुलिस भोमाराम की रिपोर्ट पर अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details