भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ में शुक्रवार से गांव की सरकार अफसरशाही के हाथों में होगी. इसके लिए ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक, पंचायत समिति में विकास अधिकारी और जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासक के तौर पर होंगे. ऐसा 25 सालों बाद एक बार फिर से दोहराया जा रहा है.
दरअसल, सरकार ने प्रदेश की ऐसी ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं, जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. ये वो ग्राम पंचायतें हैं, जिनके अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं. इस बारे में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ऐसी ग्राम पंचायतों में वर्तमान में कार्यरत ग्राम सेवक और पदेन सचिव को ही ग्राम पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है.