राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: भोपालगढ़ में 25 सालों बाद एक बार फिर से अफसरशाही के हाथों में होंगी गांव की सरकार

जोधपुर के भोपालगढ़ में शुक्रवार से गांव की सरकार अफसरशाही के हाथों में होंगी. इसके लिए ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि ऐसा 25 सालों बाद एक बार फिर से दोहराया जा रहा है.

jodhpur news, जोधपुर की खबर
अफसरशाही के हाथों में होंगी गांव की सरकार

By

Published : Jan 30, 2020, 11:42 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ में शुक्रवार से गांव की सरकार अफसरशाही के हाथों में होगी. इसके लिए ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक, पंचायत समिति में विकास अधिकारी और जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासक के तौर पर होंगे. ऐसा 25 सालों बाद एक बार फिर से दोहराया जा रहा है.

अफसरशाही के हाथों में होंगी गांव की सरकार

दरअसल, सरकार ने प्रदेश की ऐसी ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं, जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. ये वो ग्राम पंचायतें हैं, जिनके अभी तक चुनाव नहीं हुए हैं. इस बारे में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ऐसी ग्राम पंचायतों में वर्तमान में कार्यरत ग्राम सेवक और पदेन सचिव को ही ग्राम पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है.

पढ़ें- जोधपुरः 18 पंचायत समिति मुख्यालय पर शुक्रवार से खुलेगी आरक्षण की लॉटरी

बता दें कि प्रशासक की कार्यावधि नव निर्वाचन के बाद गठित ग्राम पंचायत की पहली बैठक की तारीख से ठीक पूर्ववर्ती दिन तक रहेगी. इसी तरह से जिन पंचायत समितियों और जिला परिषदों का कार्यकाल 7 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है, उनके चुनाव करवाए जाने की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई है.

ऐसे में ऐसी सभी पंचायत समितियों में उस पंचायत समिति में कार्यरत विकास अधिकारी को और ऐसी सभी जिला परिषदों में उस परिषद का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रशासन नियुक्त किया किया गया है. ये प्रशासक नवनिर्वाचन के बाद गठित पंचायत समिति, जिला परिषद की पहली बैठक की तारीख के ठीक पूर्ववर्ती दिन तक रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details