राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ज्वाइन करते ही SP ने वकील के साथ मारपीट करने वाले थानाधिकारी को किया निलंबित, वकीलों ने खत्म की हड़ताल - advocate assault case in Jodhpur

जोधपुर में आए आईपीएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कमाल संभालते ही आसोप थानाधिकारी को निलंबित कर दिया और 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. इसके बाद वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी.

Advocate strike ends after police action, SHO suspended
ज्वाइन करते ही SP ने वकील के साथ मारपीट करने वाले थानाधिकारी को किया निलंबित, वकीलों ने खत्म की हड़ताल

By

Published : Feb 16, 2023, 11:34 PM IST

जोधपुर.करीब दो साल के अंतराल के बाद जोधपुर आए आईपीएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह यादव इस बार ग्रामीण पुलिस की कमान संभाल रहे हैं. गुरुवार को पद भर ग्रहण करते ही उन्होंने एक वकील के साथ मारपीट करने के आरोप में जिले आसोप थानाधिकारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है.

थानाधिकारी राजूराम काला को निलंबित करने के आदेश में लिखा गया है कि उनके विरूद्ध गंभीर आरोप की विभागीय जांच लंबित है. ऐसे में उनको निलंबित किया जाना आवश्यक है. निलंबन काल में राजूराम काला का मुख्यालय ग्रामीण पुलिस लाइन रहेगा. थानाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक ने एएसआई महिपाल चौधरी, हेड कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल राजूराम डिडेल और मोडाराम को लाइन हाजिर किया है. इन सबके विरुद्ध अधिवक्ता संघ ने कार्रवाई की मांग करते हुए हड़ताल की. कार्रवाई के बाद एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने हड़ताल समाप्त करने का एलान कर दिया.

पढ़ें:जयपुर में वकील के साथ मारपीट के विरोध में लगाया जाम...Video

थाने में बंधक बनाने का आरोप:जिले के आसोप कस्बे में सोमवार को अधिवक्ता रामनारायण चौधरी द्वारा एक प्रकरण को लेकर थाने में जाकर बात करना चाहा. आरोप है कि थानाधिकारी राजूराम काला ने उनके साथ मारपीट की और उनको नीचे गिरा दिया. उन्हें बंधक बना लिया. उनके कपड़े उतार दिए और आधे घंटे तक थाने में बिठाए रखा. जिसकी जानकारी मिलने के बाद अन्य लोग थाने पहुंचे. तब जाकर उन्हें छोड़ा गया. अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की. जिसमें और भी पुलिसकर्मी शामिल है. घटना के बाद तबीयत खराब होने पर उन्हें जोधपुर लाया गया.

पढ़ें:वकील के साथ मारपीट के विरोध में दौसा बार एसोसिएशन ने किया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार

प्रोटेक्शन एक्ट की मांग, बहिष्कार जारी: इस घटना की जानकारी मिलने पर जोधपुर हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने कड़ा एतराज जताया और वकीलों के लिए सरकार द्वारा लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करते हुए हड़ताल की घोषणा कर दी. तीन दिन से जोधपुर के ज्यादातर न्यायालय में काम का बहिष्कार किया जा रहा है. एडवोकेट एसोसिएशन के समर्थन में लायंस एसोसिएशन अभी काली पट्टी बांधकर व आयोजन का कार्य बहिष्कार कर रोष जताया. इस घटना को लेकर जोधपुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सभी वकीलों ने थानाधिकारी खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details