राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः बिलाड़ा में लॉकडाउन का उल्लंघन पर सख्त प्रशासन, 4 दुकानें की सीज - जोधपुर न्यूज

जोधपुर के बिलाड़ा कस्बे में मॉडिफाइड लाॅकडाउन के उल्लंघन को देखते हुए प्रशासन शुक्रवार को कई लोगों और दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की है. वहीं प्रशासन ने निर्धारित समय पर बंद नहीं करने पर 4 दुकानो को सीज कर दिया.

violation of lockdown in Bilada, बिलाड़ा में लॉकडाउन का उल्लंघन
कडाउन का उल्लंघन पर सख्त प्रशासन

By

Published : Apr 24, 2020, 8:33 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:40 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश में 20 अप्रैल से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन कस्बे के कई व्यापारी इसकी अवहेलना करते नजर आ रहें है. व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोल रहें है, साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए पुलिस और नगरपालिका प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

ये पढ़ें:PM पर रघु शर्मा के बयान की शेखावत ने की निंदा, कहा- प्रधानमंत्री के बारे में झूठ फैलाना लोकतंत्र का अपमान है

प्रशासन ने कस्बे में बिना अनुमति खोले गए कई दुकानों को बंद करवा दिया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने पर कई ढाबे भी बंद कर दिए गए. वहीं निर्धारित समय पर दुकान न बंद करने पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 4 दुकानों को भी सीज कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने कस्बे में बिना मास्क और बेवजह घूम रहें लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की, साथ ही कई वाहनों के चालान काटें.

Last Updated : May 24, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details