जोधपुर. जिले के बिलाडा थाना क्षेत्र में 23 दिसंबर की रात को लांबा गांव में चोरी की नियत से घर में घुसकर महिला की हत्या करने वाले ईमित्र संचालक के गांव में अतिक्रमण कर बनाए गए घर पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी की लाखों की भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई गई. साथ ही अपराधियों को कड़ा संदेश दिया गया कि अपराध करने पर हर स्तर पर कार्रवाई होगी.
एसीपी राजवीर सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी अनिल विश्नोई के पिता द्वारा रास्ते की भूमी पर यह अतिक्रमण किया गया था. अतिकर्मी को नियमानुसार सुनवाई का पूरा मौका दिया गया. नोटिस जारी किया गया. इसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. इसमें सभी ग्रामीणों का भी पुलिस को सहयोग मिला है.
पढ़ें:गोगामेड़ी हत्याकांड: शूटर रोहित राठौड़ के घर पर चला बुलडोजर, भजनलाल सरकार में इस तरह की पहली कार्रवाई
इधर इस प्रकरण में आरोपी अनिल बिश्नोई के परिवार के सदस्य गुरुवार को जोधपुर कलेक्टर के पास पहुंचे. आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने हत्या के बाद गांव में उनका हुक्का-पानी बंद कर दिया है. इस पर लांबा गांव के सरपंच घेवर राम बिश्नोई ने बताया कि हमने किसी भी तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है. हमने किसी का हुक्का-पानी बंद नहीं किया है. सभी ग्रामवासी अपराध के खिलाफ लामबंद हैं. इधर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस प्रकरण के दूसरे आरोपी साहिल के परिवार द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी चिन्हित कर लिया गया है. उसको लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है.