लोहावट (जोधपुर). जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच जिले में पंचायत चुनाव भी होने हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन को कोरोना के बीच चुनाव कराने को लेकर काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है. शुक्रवार को जिले के लोहावट में स्थानीय प्रशासन ने मतदान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक पोल कराया.
लोहावट के हंसादेश ग्राम पंचायत में प्रशासन ने कोविड-19 गाइडलाइन के अनुरूप मॉक पोल आयोजित करवाया. एडीएम हाकम खां, एसडीम राजीव शर्मा, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी और विकास अधिकारी गणपतलाल सुथार की उपस्थिति में आयोजित हुए इस मॉक पोल में ग्रामीणों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालना करते हुए कैसे मतदान करना है, इसकी जानकारी दी गई. साथ ही उन्होंने अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा और आवशयक दिशा-निर्देश दिए.