राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लूणीः टिड्डी दल को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, ग्रामीण कर रहे मदद - लूणी न्यूज

जोधपुर के लूणी में टिड्डी दल को रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय है. क्षेत्र के गांवों में दवाई का छिड़काव कर टिड्डियों को मारने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण भी प्रशासन की मदद में जुटे हैं.

जोधपुर में टिड्डी दल का हमला, Administration on alert in Luni, locusts attack in jodhpur
टिड्डी दल के खिलाफ प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jan 8, 2020, 2:03 PM IST


जोधपुर. लूणी क्षेत्र में टिड्डी दल को रोकने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. क्षेत्र के लूणावास चारणान, खाटावास, बेवटा, खुडाला, लूणावास खारा, जानादेसर गांव में नगर निगम की 6 दमकलों द्वारा दवाई का छिड़काव कर टिड्डियों को मारने का प्रयास किया जा रहा है.

टिड्डी दल के खिलाफ प्रशासन अलर्ट

लूणी एसडीएम गोपाल परिहार ने बताया, कि बुधवार सुबह 6 बजे से नगर निगम की 6 दमकलों और 4 ट्रैक्टरों से दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही अन्य स्थानों पर जाकर टिड्डियों को मारने का प्रयास किया जा रहा है. टिड्डी दल दो भागों में फैल गया है.

ये पढ़ेंः Special: पाली के सीमावर्ती क्षेत्रों में टिड्डी का कहर, आखों के सामने चट कर दी किसानों की फसलें

बता दें, कि यहां किसान और प्रशासन दिन-रात टिड्डियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. टिड्डियों का दल करीब 5 किलोमीटर दायरे में फैल गया है. ये टिड्डियां बबूल की झाड़ियों में लाखों की तादाद में झुंड बनाकर बैठी हैं. जिस पर प्रशासन लगातार काबू पाने का प्रयास कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details