राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Extra Coaches in Trains: होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए 19 ट्रेनों में बढ़ाए कोच, देखें पूरी डिटेल - 19 जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

होली के त्योहार पर बढ़ने वाले या​त्री भार को देखते हुए रेलवे ने 19 ट्रेनों में अस्थाई कोच जोड़े हैं. इनमें स्लीपर से लेकर एसी कोच शामिल हैं.

Additional coach added in trains connecting Jodhpur for Holi festival
होली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए 19 ट्रेनों में बढ़ाए कोच, देखें पूरी डिटेल

By

Published : Feb 27, 2023, 10:07 PM IST

जोधपुर. होली पर बड़ी संख्या में लोगों के रेल से आवागमन को लेकर रेलवे ने कई ट्रेनों में कोच की अतिरिक्त व्यवस्था की है. रेलवे ने जोधपुर से जुड़ी 19 जोड़ी रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के अनुसार आने वाले दिनों में होने वाले अतिरिक्त यात्री भार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं.

गाड़ी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी का एडिशन कोच लगाया जाएगा. गाड़ी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 4 मार्च से 3 अप्रैल तक 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी के एडिशन कोच जोड़े जाएंगे. गाड़ी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 1 से 29 मार्च तक तथा कोयम्बटूर से 4 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 सेकंड एसी कोच जोड़ा जाएगा.

पढ़ें:Khatu Shyam Mela: खाटू श्याम मेले के लिए अतिरिक्त बसों और ट्रेनों का संचालन, जानिए टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 1 से 31 मार्च तक एवं दादर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 थर्ड एसी व 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच अस्थाई रूप से एड किया जाएगा. गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक एवं इंदौर से 4 मार्च से 3 अप्रैल तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच सीमित अवधि के लिए जोड़े जाएंगे.

पढ़ें:List of cancelled trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोटा होकर चलने वाली यह रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त

गाड़ी संख्या 12465/12466, इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा में इंदौर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक एवं जोधपुर से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की टेम्परेरी वृद्धि होगी. गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 2 से 30 मार्च तक एवं कोलकाता से 3 मार्च से 31 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई रूप से सुविधा उपलब्ध की जाएगी. गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 5 से 26 मार्च तक एवं पुरी से 8 से 29 मार्च तक तक 1 थर्ड एसी कोच अस्थाई तौर पर उपलब्ध करवाया जाएगा.

गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 6 से 27 मार्च तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से 7 से 28 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई रूप से बढ़ोतरी होगी. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 1 से 31 मार्च तक 1 थर्ड एसी श्रेणी कोच को एडिशनल तौर पर पेश किया जाएगा. गाड़ी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से 1 से 31 मार्च तक एवं जैसलमेर से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोचों की टेम्परेरी व्यवस्था की जाएगी. गाड़ी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक एवं साबरमती से 3 मार्च से 2 अप्रैल तक 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की जाएगी.

पढ़ें:रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, PM मोदी ने अहमदाबाद और उदयपुर के बीच चलने वाली दो नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

गाड़ी संख्या 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 2 से 30 मार्च तक एवं दिल्ली से 3 मार्च से 31 तक 1 फर्स्ट एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच अस्थाई तौर पर बढ़ाए जाएंगे. गाड़ी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाड़मेर से 1 से 31 मार्च तक एवं मथुरा से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 फर्स्ट एसी एवं 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोचों को सीमित समयावधि के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.

गाड़ी संख्या 14807/14808, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 3 से 31 मार्च तक एवं दादर से दिनांक 4 मार्च से 1 अप्रैल तक 1 सैकण्ड एसी, 1 थर्ड एसी व 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच टेम्परेरी बेस पर जोड़े जाएंगे. गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 2 से 30 अप्रैल तक एवं दादर से 3 से 31 मार्च तक 1 सेकंड एसी व 3 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की जाएगी.

पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित, जोधपुर की 3 ट्रेनें रहेंगी रद्द

गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई उपलब्धता रहेगी. गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की टेम्पेरेरी व्यवस्था की जाएगी. गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 31 मार्च तक तथा वाराणसी सिटी से 2 मार्च से 1 अप्रैल तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच अतिरिक्त लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details