राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ : बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम परिणाम देने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज - भोपालगढ़ की खबर

भोपालगढ़ ब्लॉक में सरकारी स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू होने से पहले अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, कि अध्यापक का परीक्षा परिणाम न्यूनतम स्तर का होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भोपालगढ़ ब्लॉक,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक,भोपालगढ़ जोधपुर की खबर,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़,bhopalgarh news,पंचायत समिति परिसर भोपालगढ़
शिक्षकों पर गिरेगी गाज

By

Published : Jan 18, 2020, 11:23 AM IST

भोपालगढ़(जोधपुर). प्रदेश के सरकारी स्कूलों के वार्षिक परिणाम का स्तर सुधारने के लिए सरकार बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है. इस कड़ी में भोपालगढ़ ब्लॉक में भी सभी शिक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के लिए विभाग पहल कर रहा है. भोपालगढ़ ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू होने से पहले ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा की अगुवाई में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक ने पंचायत समिति परिसर में ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

शिक्षकों पर गिरेगी गाज

पढ़ें: यह चुने गए कोटा की लाडपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच, देखें सूची

ईटीवी भारत से बातचीत में टाक ने साफ तौर पर कहा, कि जिस अध्यापक का परीक्षा परिणाम न्यूनतम स्तर का होगा, उसके विरुद्ध 17 सीसी यानि अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन विद्यालयों को भी चिन्हित किया गया, जिनका परिणाम न्यूनतम स्तर के आसपास रहता है. इस बार परिणाम में सुधार हो इसको लेकर जल्द ही भोपालगढ़ ब्लॉक के पीईईओ की बैठक का आयोजन कर विचार-विमर्श किया जायेगा.

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक ने स्पष्ट कहा है, कि बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिक्षकों को अपना अध्यापन कार्य पूरा करवाना होगा और उसके बाद रिवीजन भी करवाना होगा. जिससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी न आए.

पढ़ें:जोधपुर पुलिस का ऑपरेशन 'क्रैकडाउन'...मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाएगा रोक

साथ ही यह भी निर्देश दिए गए, कि बोर्ड के पेपर के पैटर्न जो अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, उसको डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध करवाया जाए, जिससे परीक्षा परिणाम की गुणवत्ता बनी रहे. बैठक में स्कूलों में चल रहे आत्मसुरक्षा शिविरों की प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details