भोपालगढ़(जोधपुर). प्रदेश के सरकारी स्कूलों के वार्षिक परिणाम का स्तर सुधारने के लिए सरकार बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है. इस कड़ी में भोपालगढ़ ब्लॉक में भी सभी शिक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश देने के लिए विभाग पहल कर रहा है. भोपालगढ़ ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू होने से पहले ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा की अगुवाई में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक ने पंचायत समिति परिसर में ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.
पढ़ें: यह चुने गए कोटा की लाडपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच, देखें सूची
ईटीवी भारत से बातचीत में टाक ने साफ तौर पर कहा, कि जिस अध्यापक का परीक्षा परिणाम न्यूनतम स्तर का होगा, उसके विरुद्ध 17 सीसी यानि अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उन विद्यालयों को भी चिन्हित किया गया, जिनका परिणाम न्यूनतम स्तर के आसपास रहता है. इस बार परिणाम में सुधार हो इसको लेकर जल्द ही भोपालगढ़ ब्लॉक के पीईईओ की बैठक का आयोजन कर विचार-विमर्श किया जायेगा.