जोधपुर. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से समय-समय पर ईमित्र संचालकों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती रही है. इसी कड़ी में शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक शंकर लाल भाटी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. जोधपुर शहर के अलग-अलग ईमित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें टीम की ओर से 52 ईमित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया.
पढ़ें:अब जोधपुर में भी पेट्रोल ने आमजन को रुलाया, दाम 100 के पार
जोधपुर सहित जिले में बिजली विभाग के समस्त उपखंड कार्यालय में स्थापित एवं संचालित ईमित्र कियोस्क के विरुद्ध प्राप्त शिकायत एवं ईमित्र पोर्टल पर कम बिल जमा होने की जांच करने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जोधपुर की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 23 अधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाई गईं और एक ही दिन व एक ही समय पर जिले में संचालित 52 ई मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया.
जांच में ई-मित्र में जिओ टैगिंग नहीं होना, नवीन रेट लिस्ट चस्पा नहीं होना, जांच में सहयोग नहीं करना, निर्धारित स्थान से अलग जगह कार्य करते पाए जाना तथा ई मित्र परियोजना के अंतर्गत दी जाने वाली समस्याओं की जानकारी नहीं होने के कारण जोधपुर शहर सहित जिले के 13 ई मित्र कियोस्क पर नियमानुसार कार्रवाई की गई. साथ ही 8 ईमित्र कियोस्क को 15 दिन के लिए अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि जोधपुर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई है और आगे भी उपखंड अधिकारियों को प्रतिमाह 5 से 10 ईमित्र कियोस्क के औचक निरीक्षण करने का लक्ष्य दिया गया है.