बालेसर (जोधपुर).भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की टीम ने गुरुवार को कनोडिया पुरोहितान के सरपंच को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोपी जनता जल योजना में पंप चालक के पद से हटाए गए व्यक्ति को पुन: लगाने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की थी. वहीं, सरपंच के कब्जे से अफीम जैसा काला पदार्थ भी बरामद हुआ है, जिसकी सूचना देचू पुलिस को दे दी गई है.
पढ़ें- बूंदी में कोटा ACB की कार्रवाई, SHO और एक सिपाही 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
क्या है पूरा मामला...
कनोडिया पुरोहितान ग्राम पंचायत में जनता जल योजना में लगे देवाराम पुत्र बाबूराम को सरपंच बनने के बाद सांग सिंह राजपुरोहित ने 10 नवंबर 2020 को उनके पद से हटा दिया था. इसके बाद परिवादी ने सरपंच से पुन: पंप चालक के पद पर लगाए जाने का अनुरोध किया. इसकी एवज में सरपंच ने परिवादी से 30 हजार रुपए की मांग की, लेकिन 15 हजार रुपए लेकर नियुक्ति देने पर सहमति बनी. इसके बाद परिवादी ने सरपंच को 5 हजार रुपए दे दिए.
इसके बाद परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी. एसीबी ने मामले का सत्यापन करवाया और गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. गुरुवार को परिवादी ने सरपंच को 10 हजार रुपए दिए. इसके बाद एसीबी की टीम ने सरपंच को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एसीबी टीम को सरपंच के घर में अफीम जैसा काला पदार्थ मिला, जिसके लेकर देचू पुलिस को सूचना दे दी गई है. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी सरपंच से पूछताछ कर रही है.