शेरगढ़ (जोधपुर).क्षेत्र के बेलवा गांव में एक माह पूर्व एक महिला से मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पूरे गांव और पुलिस थाने को सैनिटाइज करवाया गया है. बता दें कि पॉजिटिव आए व्यक्ति की अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व शादी हुई थी.
जानकारी के अनुसार बेलवा खत्रिया गांव में बीते 5 जून को मांगी देवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पति तिलोकचंद, कैलाश और एक अन्य ने उसके साथ मारपीट की थी. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में आरोपी कैलाश को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया.
पढ़ेंःबड़ा फैसला: सियासी उठापटक के बीच राजस्थान के सभी बॉर्डर सील, राज्य से बाहर जाने के लिए पास जरूरी
वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी का बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट करवाया गया. बाद में 10 जुलाई को उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर उसकी जमानत खारिज करते हुए उसे न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं मरीज को न्यायिक हिरासत में जाने से पूर्व उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बालेसर उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार आईदान पंवार मय टीम के बेलवा गांव पहुंचे और मौका मुआयना किया.